बारिश ने खोली GMC की पोल, इस वजह से परेशान हुए मरीज
Monday, Aug 12, 2024-11:11 AM (IST)
जम्मू: जम्मू मैडिकल कॉलेज अस्पताल (जी.एम.सी.) में रविवार को मरीज तब परेशान हो गए जब तेज बारिश आने के कारण अस्पताल की छत टपकने लगी। मिली जानकारी के अनुसार जी.एम.सी. की स्पाइनल वार्ड की छत सुबह हुई तेज बारिश के दौरान टपकने लगी।
यह भी पढ़ें : माता वैष्णो देवी मंदिर पहुंचे LG सिन्हा, नई सुविधा का किया उद्घाटन, श्रद्धालुओं को होगा लाभ
मौके पर उपस्थित राजा रत्न सिंह ने बताया कि उनकी माता पिछले कुछ दिनों से अस्पताल में भर्ती है। देर रात और सुबह तड़के हुई बारिश के दौरान अस्पताल की छत टपक रही है। सरकार को शिक्षा और स्वास्थ्य की ओर ध्यान देना चाहिए क्योंकि इन दोनों की स्थिति जम्मू में बहुत खराब है और इसका सबसे बड़ा उदाहरण जी.एम.सी. की छत का टपकना है। बाहर बारिश कम हो रही है और लेकिन अंदर लगातार छत टपक रही है जिस कारण फर्श पर भी पानी जमा हो रखा है।
यह भी पढ़ें : जल्द होगा आतंकियों का सफाया, DGP जम्मू-कश्मीर ने दिए ये संकेत
उन्होंने कहा कि जम्मू-कश्मीर के उप राज्यपाल और जी.एम.सी. प्रशासन को इस ओर ध्यान देना चाहिए और इस समस्या का जल्द से जल्द समाधान करना चाहिए। बरसात के दौरान कम से कम इस वार्ड के मरीजों को दूसरी जगह शिफ्ट करना चाहिए ताकि उन्हें इस तरह की समस्या का सामना न करना पड़े।