Office का दरवाजा खोलते ही Supervisor के उड़े होश, जांच मे जुटी पुलिस
Monday, Jan 06, 2025-03:26 PM (IST)
डोडा(पारुल दुबे): डोडा में चोरी की वारदात सामने आई है। चोरों ने एक ई-कॉमर्स डिलीवरी ऑफिस से कैश ड्रॉअर चुरा लिया।
यह भी पढ़ेंः जम्मू-कश्मीर : वाहन चालकों के लिए जारी हुई Advisory, पढ़ें...
जानकारी देते ई-कॉमर्स कंपनी के सुपरवाइजर ने बताया कि सुबह जब उन्होंने ऑफिस खोला तो उनके ऑफिस का पिछला दरवाजा खुला था। जब उन्होंने कैश ड्रॉअर देखा तो उनके होश उड़ गए क्योंकि चोरों ने लोहे के लॉकर से कैश ड्रॉअर चुरा लिया था जिसमें करीब 70 से 80 हजार रुपये, मोबाइल फोन और नए डिवाइस थे। सुपरवाइजर ने पुलिस को शिकायत दी। जब डी.एस.पी. अजय आनंद और अन्य पुलिस टीमें मौके पर पहुंचीं तो उन्होंने सी.सी.टी.वी. कैमरे और अन्य चीजों की जांच शुरू कर दी।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here