DPAP के अध्यक्ष गुलाम नबी आजाद ने किया बड़ा ऐलान, सत्ता में आए तो करेंगे यह काम

Wednesday, Apr 03, 2024-02:48 PM (IST)

श्रीनगर(मीर आफताब): डेमोक्रेटिक आजाद प्रोग्रेसिव पार्टी (डी.पी.ए.पी.) के अध्यक्ष गुलाम नबी आजाद ने बुधवार को कहा कि अगर सत्ता में आए तो पार्टी जम्मू-कश्मीर को राज्य का दर्जा वापस दिलाएगी।

यह भी पढ़ें :  अनंतनाग-राजौरी लोकसभा सीट पर मुकाबला होगा रोचक, बड़े दिग्गजों के बीच होगा मुकाबला

अनंतनाग-राजौरी सीट से डी.पी.ए.पी. के लोकसभा उम्मीदवार आजाद ने मीडियाकर्मियों को संबोधित करते हुए कहा कि उन्होंने हमेशा आगे रहकर नेतृत्व किया है। उन्होंने 5 अगस्त, 2019 के फैसले के खिलाफ चार घंटे तक धरना दिया और सदन में इसके खिलाफ आवाज उठाई। वह इसके लिए लड़ते रहेंगे और अगर सत्ता में आए तो राज्य का दर्जा बहाल करने के लिए काम करेंगे।


Content Writer

Sunita sarangal

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Related News