Srinagar-Jammu Highway पर बड़ी समस्या का सामना कर रहे लोग! जानें क्या बोले DC
Tuesday, Sep 16, 2025-02:25 PM (IST)
शोपियां (मीर आफताब): श्रीनगर-जम्मू हाईवे पर फलों के ट्रकों की समस्या से जुड़ी अहम खबर सामने आई है। संभागीय डिप्टी कमिश्नर कश्मीर ने फलों के ट्रकों की आवाजाही को सुगम बनाने के लिए शोपियां में ट्रैफिक प्रबंधन की समीक्षा की। फलों से लदे ट्रकों की सुगम और आरामदायक पहुंच सुनिश्चित करने के लिए, संभागीय डिप्टी कमिश्नर कश्मीर अंशुल गर्ग ने शोपियां में ट्रैफिक प्रबंधन प्रणाली की समीक्षा की।
शोपियां फल संघ के सदस्यों के साथ बैठक हुई, जहां ट्रकों की आवाजाही से संबंधित मुद्दों पर विस्तार से चर्चा की गई। फल संघ ने ट्रकों के लंबे समय तक रुके रहने से होने वाली कठिनाइयों पर प्रकाश डाला, जिससे सेब की फसल को नुकसान हो रहा है। संभागीय डिप्टी कमिश्नर ने आश्वासन दिया कि ट्रैफिक को सुव्यवस्थित करने और विभिन्न बाजारों तक फलों की खेपों की निर्बाध आवाजाही सुनिश्चित करने के लिए आवश्यक कदम उठाए जाएँगे।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here
