Jammu में लाखों का बैंक घोटाला आया सामने, कहीं आपके Account से तो नहीं उड़े पैसे
Saturday, Feb 01, 2025-01:15 PM (IST)
रियासी: रियासी में पंजाब नैशनल बैंक शाखा में कई ग्राहकों के खाते से लाखों रुपए निकलवाने का घोटाला सामने आया है। इस घोटाले का आरोप बैंक के ही एक क्लर्क पर लगा है। बैंक प्रबंधन की तरफ से रियासी पुलिस थाने में मामले की शिकायत दर्ज करवा दी गई है। उधर ऑडिट टीम ने बैंक खातों की जांच शुरू कर दी है।
यह भी पढ़ेंः विधायकों के लिए जरूरी खबर, बजट सत्र को लेकर जारी हुए ये आदेश
जानकारी के मुताबिक पिछले 2 दिन से पी.एन.बी. शाखा में कुछ ग्राहकों ने अपने खाते से पैसे गायब होने की शिकायत की। इसके बाद ऑडिट टीम ने खातों की जांच शुरू कर दी। सुनने में आ रहा है कि ग्राहकों के खाते से लगभग 80 लाख रुपए गायब हो गए। इसका आरोप बैंक के ही एक क्लर्क पर लगाया जा रहा है कि उसने ग्राहकों के खाते से पैसे अपने तथा अपने कुछ खास लोगों के खाते में ट्रांसफर कर लिए।
यह भी पढ़ेंः Jammu Kashmir में हो रही ताजा Snowfall, जानें कब तक जारी रहेगी बर्फबारी
बताया जाता है कि वह क्लर्क पिछले लगभग एक वर्ष से रियासी शाखा में कार्यरत है और मामला उजागर होने के बाद से वह ड्यूटी पर भी नहीं आया है। उधर मामला उजागर होने के बाद इस शाखा के ग्राहक चिंतित हैं। उनमें कई ग्राहक अपने खातों की भी जांच करवा रहे हैं।
यह भी पढ़ेंः Good News : अब नहीं जाएगी सड़क हादसों में जान, जल्द पूरी हो रही यह टनल
वहीं पी.एन.बी. रियासी शाखा के मैनेजर सुनील कुमार ने बताया कि कुछ ग्राहकों ने खाते से पैसे गायब होने की शिकायत दर्ज करवाई थी जिसके बाद से टीम द्वारा खातों की जांच की जा रही है। उसके बाद ही स्थिति पूरी तरह से स्पष्ट हो पाएगी। उन्होंने बताया कि रियासी पुलिस थाने में भी इसकी शिकायत दर्ज करवा दी है। उन्होंने यह भी आश्वासन दिया कि ग्राहकों के खाते से गायब राशि उन्हें वापस लौटाने का हर संभव प्रयास किया जाएगा। वहीं पुलिस का कहना है कि बैंक प्रबंधन से शिकायत मिलने के बाद उस पर संज्ञान लिया जा रहा है।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here