National Highway पर वन विभाग की बड़ी कार्रवाई, अवैध लकड़ी तस्करी का पर्दाफाश

Saturday, Nov 01, 2025-05:06 PM (IST)

हीरानगर (लोकेश): उपमंडल हीरानगर में वन विभाग ने शनिवार तड़के बड़ी कार्रवाई करते हुए अवैध लकड़ी से भरे एक ट्रक को जब्त किया। यह कार्रवाई सुबह करीब 5:45 बजे जम्मू–पठानकोट राष्ट्रीय राजमार्ग पर हीरानगर के पास की गई।

मिली जानकारी के अनुसार, ट्रक नंबर JK02AH-9135 वन उत्पाद (लकड़ी) से भरा हुआ था, जिसे जसरोटा वन रेंज की टीम ने मौके पर रोक लिया। ब्लॉक ऑफिसर मस्तगढ़ गंदीप सिंह की अगुवाई में की गई इस कार्रवाई में रवि कुमार, संजय कुमार, राजिंदर कुमार और पंकज शर्मा भी शामिल रहे।

जांच के दौरान टीम ने पाया कि ट्रक में लदा वन उत्पाद बिना आवश्यक अनुमति के ढोया जा रहा था, जो जम्मू-कश्मीर फॉरेस्ट प्रोड्यूस ट्रांजिट रूल्स, 2020 का उल्लंघन है। इस पर वन विभाग ने ट्रक को भारतीय वन अधिनियम, 1927 की धारा 52(1) और 52(2) के तहत जब्त कर लिया।

यह कार्रवाई रेंज ऑफिसर जसरोटा मुनिश गुप्ता की देखरेख में और डीएफओ कठुआ अंकित सिन्हा के निर्देशन में की गई। जब्त ट्रक, उसके चालक और लकड़ी को आगे की कार्रवाई के लिए वन परिसर हीरानगर में जमा करवा दिया गया है। वन विभाग के अधिकारियों ने बताया कि अवैध लकड़ी की कटाई और ढुलाई पर विभाग लगातार नजर बनाए हुए है और ऐसे मामलों में सख्त कदम उठाए जा रहे हैं।

अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here

जम्मू-कश्मीर की खबरें Instagram पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here

 


Content Editor

VANSH Sharma

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Related News