‘चावल, चीनी तक नहीं बचा’, ठंड के कहर के बीच बिना घर के कैसे रहेगा परिवार

Friday, Jan 17, 2025-02:51 PM (IST)

बारामूला(रिज़वान मीर): बारामूला के डडबैग कंडी में गत रात 4 बजे एक घर में आग लग गई। घटना से पूरे घर का सामान जलकर खाक हो गया।

यह भी पढ़ेंः EPFO Members को मिलेगा बड़ा फायदा, पढ़ें पूरी खबर

जानकारी के अनुसार लोगों का कहना है कि इस घर में 2 भाई रहते हैं। जिनका नाम नसर अहमद मल्ला और नजीर अहमद मल्ला है। दोनों भाई इसी घर में एक साथ रहते थे। वहीं मौके पर प्रशासन से अपील की जा रही है कि पीड़ितों को पूरी राहत प्रदान की जाए क्योंकि घर का सारा सामान भी जल गया है।

यह भी पढ़ेंः मौसम को लेकर बड़ी Update, वैष्णो देवी सहित इन जगहों पर भारी बर्फबारी, जानें आगे का हाल

अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here


Content Writer

Sunita sarangal

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Related News