Srinagar में रिहायशी मकानों में लगी आग, मौके पर मची अफरा-तफरी
Friday, Dec 06, 2024-07:40 PM (IST)
श्रीनगर ( मीर आफताब ): मध्य कश्मीर के श्रीनगर जिले के खानयार इलाके में शुक्रवार को भीषण आग लग गई है। बताया जा रहा है कि इस घटना में कई रिहायशी घरों को नुकसान पहुंचा है। अधिकारियों ने जानकारी देते हुए बताया कि आग ने इलाके के तीन से चार घरों को प्रभावित किया है, और अग्निशमन एवं आपातकालीन सेवा (एफएंडईएस) के कर्मचारी आग पर काबू पाने और आगे फैलने से रोकने के लिए सक्रिय रूप से काम कर रहे हैं।
ये भी पढ़ेंः J&K Breaking: तलाशी अभियान के दौरान सेना के जवान के साथ दर्दनाक हादसा
उन्होंने कहा कि शुरुआती रिपोर्टों के अनुसार, दो से तीन घर प्रभावित हुए हैं, और अग्निशमन कर्मी फिलहाल आग बुझाने की कोशिश कर रहे हैं, इलाके में आग लगी हुई है।
ये भी पढ़ेंः Mata Vaishno Devi के भक्तों के लिए राहत भरी खबर, Railway ने यात्रियों को दी ये नई सुविधा
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here