‘मैं पिछले 30 सालों से...’ , Gulmarg Terror Attack को लेकर बोले Farooq Abdullah
Friday, Oct 25, 2024-01:20 PM (IST)
श्रीनगर(मीर आफताब): जम्मू-कश्मीर नेशनल कांफ्रेंस के प्रमुख फारूक अब्दुल्ला ने गुलमर्ग में हुए आतंकी हमले को लेकर कहा कि राज्य में यह चलता रहेगा। जब तक वे इसका उचित समाधान नहीं निकाल लेते हमले नहीं रुकेंगे। वे सब जानते हैं कि यह कहां से आता है। वह इसे 30 सालों से देख रहे हैं। निर्दोष लोग मारे जा रहे हैं। वह पाकिस्तान का हिस्सा नहीं बनने जा रहे हैं, फिर वे ऐसा क्यों कर रहे हैं - हमारे भविष्य को बर्बाद करने के लिए? उन्हें अपने देश और वहां की समस्याओं की ओर देखना चाहिए।
यह भी पढ़ें : MP Rashid ने श्रीनगर में किया विरोध प्रदर्शन, CM Omar पर भी साधा निशाना
फारूक अब्दुल्ला ने आतंकियों से अपील की कि वे यह सब बंद करें और दोस्ती का रास्ता खोजें। अगर वे ऐसा नहीं करते हैं, तो समस्याएं होंगी। उन्होंने हमले में जान गंवाने वाले और घायलों के परिवार से भी माफी मांगी।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here