हंदवाड़ा हादसे में 4 लोगों की मौत का मामला, रिश्तेदारों और पड़ोसियों ने लगाया धरना

Tuesday, Jul 09, 2024-02:37 PM (IST)

हंदवाड़ा(मीर आफताब): हंदवाड़ा हादसे में एक ही परिवार के 4 सदस्यों की मौत के बाद उनके रिश्तेदारों और पड़ोसियों ने जल शक्ति विभाग के खिलाफ धरना दिया है।

यह भी पढ़ें :  अमरनाथ यात्रा पर जाने वाले श्रद्धालुओं के लिए अहम खबर, ऐसा रहेगा मौसम का हाल

लोगों की मांग है कि अगर हंदवाड़ा में पानी का विशाल भंडार है तो फिर क्या कारण है कि लोग पीने के पानी के लिए तरस रहे हैं। यही कारण है कि आज पानी की तलाश में निकले एक ही परिवार के 4 सदस्यों की हादसे में मौत हो गई। इन लोगों का कहना है कि अगर लोगों के घरों में पानी होता तो आज 4 लोगों की मौत नहीं देखनी पड़ती। जैसे ही लोगों द्वारा सिद्दक में धरने की खबर फैली, ए.डी.सी. और वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों ने मौके पर पहुंच कर प्रदर्शनकारियों को आश्वासन दिया कि जल शक्ति विभाग के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। इसके बाद धरना खत्म हो गया।

यह भी पढ़ें :  Breaking : जम्मू के इस इलाके में बम मिलने से मचा हड़कंप

गौरतलब है कि हंदवाड़ा के रजवार इलाके के रहने वाले एक परिवार के 4 सदस्य गाड़ी में टंकी भरकर पानी लाने गए थे, लेकिन दुर्भाग्य से गाड़ी दुर्घटनाग्रस्त हो गई और हादसे में पिता, पुत्र और दो बेटियों की मौत हो गई।


Content Writer

Sunita sarangal

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Related News