लोगों से ठगी करने वाला फर्जी A.R.T.O. गिरफ्तार, अब तक 30 को बना चुका था शिकार
Monday, Aug 11, 2025-07:08 PM (IST)

आर.एस.पुरा (मुकेश) : थाना मीरां साहिब पुलिस ने फर्जी ए.आर.टी.ओ. बनकर लोगों को ठगने वाले एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है। थाना प्रभारी मीरा साहिब आज़ाद मन्हास के नेतृत्व में गठित पुलिस टीम ने आरोपी को दबोचा। उसकी पहचान आशिक लोन पुत्र मकबूल लोन निवासी खाजा बाग, बारामूला श्रीनगर के रूप में हुई है। पुलिस के अनुसार आरोपी मीरा साहिब, आर.एस. पुरा और जम्मू के विभिन्न इलाकों में खुद को आर.टी.ओ./ए.आर.टी.ओ. विभाग का अधिकारी बताकर लोगों से फर्जी ड्राइविंग लाइसैंस, वाहनों के कागजात, रजिस्ट्रेशन, ट्रांसफर और अन्य ट्रांसपोर्ट संबंधी कार्यों के नाम पर मोटी रकम वसूलता था। सूत्रों के अनुसार आरोपी लंबे समय से इस तरह की ठगी में लिप्त था और आम लोगों के साथ-साथ व्यापारियों को भी निशाना बनाता था। जानकारी के अनुसार आरोपी अब तक 30 लोगों को अपना शिकार बना चुका है और लाखों की ठकी कर चुका है। पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर जाल बिछाकर आरोपी को रंगे हाथों गिरफ्तार कर लिया।
पूछताछ के दौरान उसने खुद को पुलिस कर्मी बताया। पुलिस इस बात की जांच कर रही है कि आखिर आरोपी किस पुलिस स्टेशन में तैनात था। थाना मीरां साहिब में आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है। पुलिस का कहना है कि मामले की गंभीरता को देखते हुए विस्तृत जांच की जा रही है और संभावना है कि आरोपी से पूछताछ में एक बड़े फर्जीवाड़ा नैटवर्क का पर्दाफाश हो सकता है।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here
जम्मू-कश्मीर की खबरें Instagram पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here