Kishtwar में आतंकियों व सुरक्षा बलों में मुठभेड़ जारी, एक जवान घायल
Wednesday, Nov 05, 2025-12:47 PM (IST)
किश्तवाड़: आज सुबह लगभग 07:15 बजे, जम्मू-कश्मीर के किश्तवाड़ जिले के चटरू के कलाबन वन क्षेत्र में 11 आरआर (Rashtriya Rifles), SOG (Special Operations Group) और 2 Para की संयुक्त टीम और आतंकवादियों के बीच भीषण मुठभेड़ शुरू हो गई।
सूत्रों के अनुसार, इलाके में आतंकियों की मौजूदगी की पुख्ता सूचना मिलने के बाद सुरक्षाबलों ने सर्च ऑपरेशन शुरू किया था। इसी दौरान आतंकियों ने फायरिंग शुरू कर दी, जिसके जवाब में सुरक्षाबलों ने मोर्चा संभाल लिया। सूत्रों के अनुसार फायरिंग के दौरान एक जवान के घायल होने की सूचना है।
फिलहाल ऑपरेशन जारी है और सुरक्षाबल क्षेत्र को पूरी तरह से घेर चुके हैं। ऑप्रेशन अभी भी जारी है। किसी भी अनहोनी से बचने के लिए आसपास के इलाकों में कड़ी निगरानी रखी गई है।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here
जम्मू-कश्मीर की खबरें Instagram पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here
