Baramulla और Ladakh में थमा चुनाव का शोर, 20 मई को होगा मतदान
Sunday, May 19, 2024-02:19 PM (IST)
जम्मू-कश्मीर : केंद्र शासित प्रदेश जम्मू-कश्मीर और लद्दाख की दो लोकसभा सीटों जिसमें बारामूला और लद्दाख लोकसभा सीटें शामिल हैं, पर प्रचार अभियान का शोर शनिवार सायं छह बजे थम गया। इन दौनों केंद्र शासित प्रदेशों में 20 मई को बारामूला और लद्दाख लोकसभा सीट पर मतदान होगा। बारामूला लोकसभा सीट पर नेशनल कांफ्रेंस ने जम्मू-कश्मीर के पूर्व मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला को चुनाव मैदान में उतारा हुआ हैं, जबकि जम्मू कश्मीर पीपुल्स कांफ्रेंस की तरफ से सज्जाद लोन उम्मीदवार हैं। सज्जाद लोन प्रदेश के पूर्व मंत्री भी हैं। पीडीपी ने फ्याज अहमद मीर को उम्मीदवार बनाया हुआ हैं।
ये भी पढ़ेंः 5 अगस्त 2019 जम्मू-कश्मीर के लोगों के लिए विश्वासघात का दिन था : Omar Abdullah
वहीं लद्दाख लोकसभा सीट की बात करें तो भाजपा की प्रतिष्ठा दांव पर है। भाजपा ने वर्तमान सांसद जाम्यांग सीरिंग नामगयाल को इस बार टिकट न देते हुए ताशी गयालसन को अपना उम्मीदवार बनाया हुआ हैं। कांग्रेंस ने सेरिंग नामगयाल पर दांव लगाया है। र्निदलीय उम्मीदवार हाजी मोहम्मद हनीफा भी चुनाव मैदान में हैं।