चुनाव आयोग ने जारी की आखिरी चरण की Notification, इस तारीख तक भरें Nominations
Friday, Sep 06, 2024-11:48 AM (IST)
जम्मू-श्रीनगर: भारत के चुनाव आयोग ने जम्मू और कश्मीर विधानसभा के आम चुनाव के तीसरे चरण के लिए चुनाव अधिसूचना जारी कर दी है। विधानसभा चुनाव-2024 के तीसरे और अंतिम चरण में कुपवाड़ा, बारामूला, बांदीपोरा, उधमपुर, कठुआ, सांबा और जम्मू जिलों में कुल 40 विधानसभा क्षेत्रों में मतदान होगा।
यह भी पढ़ें : Hot Seat बिजबेहरा पर हो रहा त्रिकोणीय मुकाबला, पढ़ें सीट से जुड़ी पूरी Detail
कश्मीर संभाग में 16 विधानसभा क्षेत्र हैं जिनमें 01-करनाह, 02-त्रेहगाम, 03-कुपवाड़ा, 04-लोलाब, 05-हंदवाड़ा, 06-लंगेट, 07-सोपोर, 08-रफियाबाद, 09-उड़ी, 10-बारामूला, 11-गुलमर्ग, 12-वगुरा-क्रीरी, 13-पट्टन, 14-सोनावाड़ी, 15-बांदीपोरा, 16-गुरेज और जम्मू संभाग में 24 विधानसभा क्षेत्र जिनमें 59-उधमपुर पश्चिम, 60-उधमपुर पूर्व, 61-चिनैनी, 62-रामनगर, 63-बनी, 64-बिलावर, 65-बसोहली, 66-जसरोटा, 67-कठुआ, 68-हीरानगर, 69-रामगढ़, 70-सांबा, 71-विजयपुर, 72-बिश्नाह, 73-सुचेतगढ़, 74-आर.एस. पुरा-जम्मू दक्षिण, 75-बहु, 76-जम्मू पूर्व, 77-नगरोटा, 78-जम्मू पश्चिम, 79-जम्मू उत्तर, 80-मढ़, 81-अखनूर और 82-छंब शामिल हैं, में चुनावी प्रक्रिया के तीसरे चरण में मतदान होना है।
यह भी पढ़ें : Be Alert! आपके शहर में एक्टिव हुआ यह चोर गिरोह
अधिसूचना के अनुसार नामांकन दाखिल करने की अंतिम तिथि 12 सितंबर है। नामांकन पत्रों की जांच 13 सितंबर को होगी और उम्मीदवारी वापस लेने की अंतिम तिथि 17 सितंबर है। अधिसूचना में कहा गया है कि इन विधानसभा क्षेत्रों के लिए मतदान का दिन 1 अक्तूबर निर्धारित है और मतदान सुबह 7 बजे से शाम 6 बजे तक आयोजित किया जाएगा।
यह भी पढ़ें : Congress ने इस नेता को पार्टी से किया निष्कासित, जानें क्या रही वजह
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here