J&K में भूकम्प के झटके, घरों से बाहर निकले लोग
Wednesday, Nov 27, 2024-06:02 PM (IST)
श्रीनगर : कश्मीर घाटी में बुधवार को भूकंप के हल्के झटके महसूस किए गए हैं। जिस पर सभी लोग अपने घरों से बाहर आ गए। प्रदेश में भूकम्प आना आम बात है यहां पर अक्सर भूकम्प आता रहता है। गौरतलब है कि भूकम्प की तीव्रता कम होने के कारण किसी जानी या माली नुकसान की कोई खबर नहीं है।
ये भी पढे़ंः Tourists के लिए जरूरी खबर, J&K में इन जगहों पर हो रही ताजा बर्फबारी
मौसम विज्ञान केंद्र (IMD) के मुताबिक, बुधवार सुबह करीब 1.35 बजे आए भूकंप की तीव्रता रिक्टर स्केल पर 3.7 मापी गई है। यह श्रीनगर जिले में 10 किमी की गहराई पर 34.20 डिग्री उत्तरी अक्षांश और 74.93 पूर्वी देशांतर पर केंद्रित था। श्रीनगर और कश्मीर के कुछ हिस्सों में कुछ सेकेंड तक भूकंप के झटके महसूस किए गए। फिलहाल जान-माल के नुकसान की कोई जानकारी नहीं है।
ये भी पढ़ें ः Weather Alert: जम्मू-कश्मीर में आ रहे हैं तीन Western disturbances, जानें मौसम पर डालेंगे कितना प्रभाव
ये भी पढ़ेंः अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here