Earthquake: भूकम्प के झटकों से हिला जम्मू-कश्मीर, जानें कितनी रही तीव्रता
Sunday, Oct 13, 2024-06:54 PM (IST)
जम्मू : चिनाब घाटी में रविवार को 4.3 तीव्रता का भूकंप आया, जिसका केंद्र डोडा जिले के गुंडोह इलाके में रहा। भूकंप ने पूरे क्षेत्र को सुबह 6.14 बजे हिला दिया, लेकिन इसकी समयावधि कम थी।
ये भी पढ़ेंः जम्मू-कश्मीर के Doda पहुंचे पंजाब के CM Bhagwant Mann व दिल्ली के पूर्व CM अरविंद केजरीवाल, देखें Live
डोडा शहर के एक निवासी ने बताया कि हम अक्सर अपने घर पर इस तरह के मध्यम तीव्रता के भूकंप को महसूस करते हैं, लेकिन आज इसने हमारी नींद उड़ा दी। पिछले कुछ वर्षों से चिनाब घाटी में लगातार भूकंप आते रहे हैं। विशेषज्ञों का मानना है कि इस तरह के मध्यम तीव्रता के भूकंप से दबाव कम होता है और किसी बड़े भूकंप की संभावना कम हो जाती है।
ये भी पढ़ेंः दुखद: Srinagar में दर्दनाक हादसा , टिप्पर की चपेट में आए 2 नाबालिग
शुरुआती रिपोर्टों के अनुसार खबर लिखने तक कहीं भी जान-माल के नुक्सान की कोई खबर नहीं है।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here