Jammu के इस इलाके में शुरू हुई E-Bus की सेवा, लोगों में खुशी की लहर
Friday, Mar 28, 2025-06:54 PM (IST)

जम्मू : जम्मू के मिश्रीवाला इलाके लोगों में खुशी की लहर दौड़ पड़ी है। इलाके में ई-बस सेवा शुरू होने से लोगों ने ट्रांसपोर्ट मंत्री सतीश शर्मा का आभार व्यक्त किया है। लोगों ने बताया कि लोगों की मांग पर पिछले दिनों भाजपा प्रदेश सचिव युवा मोर्चा अंकित शर्मा व अन्य ने ट्रांसपोर्ट मंत्री सतीश शर्मा से सिविल सचिवालय में मुलाकात कर उनसे जम्मू से मिश्रीवाला चौक और बाबा जितो देवस्थान तक ई बस सेवा उपलब्ध कराने की मांग की थी। इस पर मंत्री सतीश शर्मा ने उन्हें आश्वासन दिया था कि जल्द ही ई बस इलाके में लगाई जाएगी और आज इलाके में ई बस सेवा शुरू कर दी गई है।
ये भी पढ़ेंः Tulip Garden में पहुंच रहे हजारों लोग, Ticket लेने के लिए लगी लंबी कतारें
बता दें कि सुबह 8.30 बजे बस मिश्रीवाला चौक में खड़ी रहेगी और 8.40 पर जहां से झिड़ी के लिए निकलेगी। झिड़ी से 9 बजे बस वापस मिश्रीवाला के लिए निकलेगी और फिर मिश्रीवाला चौक पर 9.10 बजे पहुंचेगी। इसके बाद बस जम्मू की ओर जाएगी। इस अवसर पर घार चंद्र ,राकेश सिंह, महेंद्र कुमार, बिल्ला मिश्रीवाला व अन्य लोग उपस्थित थे।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here