वाहन चालक सावधान! इस इलाके में जाने से पहले पढ़ लें यह खबर
Wednesday, Sep 10, 2025-11:31 PM (IST)

मेंढर (धनुज शर्मा): मेंढर सब-डिविजनल मजिस्ट्रेट (SDM) कार्यालय ने आदेश जारी करते हुए कलाबन गांव में वाहनों और लोगों की आवाजाही पर सख्त रोक लगा दी है। यह फैसला गांव में लगातार जमीन धंसने और भूस्खलन की घटनाओं को देखते हुए लिया गया है। आदेश में कहा गया है कि कलाबन गांव में जमीन धंसने की वजह से आवासीय मकानों और सरकारी/निजी संपत्तियों को नुकसान पहुंच रहा है। हालात को देखते हुए क्षेत्र में किसी भी तरह की आवाजाही असुरक्षित है।
एसडीएम इमरान राशिद कटारिया ने आदेश में स्पष्ट किया है कि गांव कलाबन और आसपास के धंसान क्षेत्र में किसी भी वाहन या नागरिक की आवाजाही पूरी तरह प्रतिबंधित रहेगी। आम जनता से अपील की गई है कि वे फिलहाल इस क्षेत्र की ओर न जाएं। यह आदेश अगले निर्देश तक लागू रहेगा। प्रशासन ने पुलिस और अन्य संबंधित अधिकारियों को इसकी जानकारी देने के साथ-साथ गांव के लोगों तक आदेश पहुंचाने के निर्देश भी दिए हैं।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here
जम्मू-कश्मीर की खबरें Instagram पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here