वाहन चालक इस तरफ न करें Route, Jammu Kashmir के ये रास्ते बंद
Monday, Dec 30, 2024-06:46 PM (IST)
जम्मू/श्रीनगर : जम्मू कश्मीर में भारी बर्फबारी का असर देखने को मिल रहा है। जिसके चलते कुछ मुख्य मार्ग अभी भी बंद पड़े हैं। आप की जानकारी के लिए बता दें कि जम्मू संभाग के पुंछ जिले के माध्यम से कश्मीर घाटी को शेष भारत से जोड़ने वाला वैकल्पिक संपर्क ऐतिहासिक Mughal Road भारी स्तर पर बर्फ जमा होने के कारण अभी भी बंद हैं। जानकारी के अनुसार यहां पर यातायात को सुचारू करने के लिए बड़ी-बड़ी मशीनरी को लगाया गया है जो बर्फ हटाने का काम कर रही हैं।
ये भी पढ़ेंः J&K: वाहन चालकों के लिए Good News, बंद हुए इन रास्तों पर फिर दौड़ी गाड़ियां
इसके अलावा सोनमर्ग-कारगिल अंतर केंद्र शासित प्रदेश सड़क के अलावा भद्रवाह-चंबा अंतर-राज्यीय सड़क भी भारी बर्फबारी के कारण बंद है। इसके अलावा सिंथन दर्रा सहित कई अन्य महत्वपूर्ण अंतर-जिला मार्ग भारी बर्फबारी के कारण वाहनों के आवागमन के लिए बंद हैं। अधिकारियों ने कहा कि इन सड़कों को साफ करने के उपरांत यातायात योग्य बनाने के प्रयास चल रहे हैं।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here