Jammu पुलिस का बड़ा Action, बीच रास्ते रोका नशा तस्कर और फिर...
Saturday, Feb 22, 2025-10:58 AM (IST)

डोडा(पारुल दुबे): नशे से जुड़ी गतिविधियों पर एक बड़ी कार्रवाई करते हुए डोडा पुलिस ने बीच रास्ते में एक नशा तस्कर पर कार्रवाई की। पुलिस ने उसे बीच रास्ते रोक कर उससे हेरोइन जैसा पदार्थ, मोबाइल फोन, एक इलेक्ट्रॉनिक वजन तौलने वाली मशीन और नकदी बरामद की। आरोपी की पहचान डोडा के खेलानी निवासी मुबारक चंद के बेटे राधे कटोच के रूप में हुई है।
यह भी पढ़ेंः हुर्रियत प्रमुख Mirwaiz को लेकर बड़ी खबर, केंद्र सरकार ने लिया यह फैसला
पुलिस स्टेशन डोडा में एफ.आई.आर. नंबर 46/2025 के तहत एन.डी.पी.एस. एक्ट की धारा 8/21/22 के तहत मामला दर्ज किया गया है। एस.एस.पी. डोडा संदीप मेहता की देखरेख में एस.एच.ओ. डोडा परवेज खांडे ने अभियान चलाया था। फिलहाल पुलिस आगे की जांच में जुट गई है।
यह भी पढ़ेंः इन लोगों के बंद हो रहे हैं Aadhar Card, जानिए कहीं आप भी तो नहीं हैं शामिल
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here