Kathua Encounter में शहीद हुए जवानों को श्रद्धांजलि देने पहुंचे DGP, दिया बड़ा बयान
Saturday, Mar 29, 2025-10:24 AM (IST)

कठुआ(लोकेश) : घाटी के सुफैन क्षेत्र में आतंकियों के साथ मुठभेड़ में शहीद हुए जवानों को जिला पुलिस लाइन में श्रद्धांजलि दी गई। जम्मू-कश्मीर पुलिस के महानिदेशक नलिन प्रभात के अलावा आई.जी.पी. भीमसेन टूटी, ए.डी.जी.पी. आनंद जैन सहित सी.आर.पी.एफ. और अन्य बी.एस.एफ. के अधिकारियों ने शहीद जवानों को श्रद्धा सुमन अर्पित किए। इस मौके पर विभिन्न राजनीतिक दलों के नेताओं ने भी शहीद जवानों को नमन किया।
यह भी पढ़ेंः Kathua Encounter में क्या-क्या हुआ, पढ़ें अब तक की पूरी Details
पुलिस महानिदेशक ने सीधे तौर पर कहा कि जम्मू-कश्मीर पुलिस के इरादे पूरी तरह से मजबूत हैं और पाकिस्तान को करारा जवाब दिया जाएगा। उन्होंने कहा कि हीरानगर के सान्याल इलाके में गत दिनों सुरक्षा बलों के साथ मुठभेड़ हुई थी जिसके बाद से एक बार फिर घाटी के सुफैन क्षेत्र में सुरक्षा बलों का आतंकियों के साथ सामना हुआ। जिसमें जम्मू- कश्मीर पुलिस के 4 जवानों ने अपनी शहादत पाई है जबकि आतंकियों को भी ढेर किया गया है।
यह भी पढ़ेंः Kathua Encounter के बाद Jammu में Red Alert जारी, चप्पे-चप्पे पर तैनात सुरक्षाबल
उन्होंने कहा कि चूंकि इलाका चट्टानों, पहाड़ों से घिरा है इसी के चलते फिलहाल ऑप्रेशन को बंद नहीं किया गया है और शनिवार तक सब कुछ क्लियर हो जाएगा। उन्होंने कहा कि शहीदों की शहादत बेकार नहीं जाएगी।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here