J&K: उपमुख्यमंत्री सुरेंद्र चौधरी का Surprise Visit, दस्तावेज़ों और लंबित कामों की जांच

Tuesday, Jul 08, 2025-06:40 PM (IST)

श्रीनगर (मीर आफताब): जम्मू-कश्मीर के उपमुख्यमंत्री सुरेंद्र चौधरी ने आज अचानक राजबाग स्थित आरएंडबी (सड़क और भवन विभाग) कार्यालय का निरीक्षण किया। इस दौरे के दौरान उन्होंने विभाग के जरूरी दस्तावेजों, लंबित कार्यों और अन्य मुद्दों की जांच की।

PunjabKesari

मीडिया से बात करते हुए उपमुख्यमंत्री चौधरी ने कहा कि यह दौरा मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला के नेतृत्व में चल रहे विभागीय प्रदर्शन के मूल्यांकन का हिस्सा है। उन्होंने कहा कि नेशनल कॉन्फ्रेंस सरकार जनता की भलाई के लिए पूरी तरह समर्पित है और हमें जो बड़ा जनादेश मिला है, उसका पूरा सम्मान किया जाएगा।

उपमुख्यमंत्री ने उन ठेकेदारों की भी बात की जो भुगतान में देरी के चलते प्रदर्शन कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि प्रदर्शन कोई समाधान नहीं है। मैं ठेकेदारों से अनुरोध करता हूं कि वे मुझसे सीधे मिलें ताकि उनके सही और जायज़ मुद्दों का समाधान किया जा सके। यह दौरा प्रशासनिक सक्रियता और विभागीय जवाबदेही सुनिश्चित करने की दिशा में एक अहम कदम माना जा रहा है।

अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here


Content Editor

VANSH Sharma

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Related News