संदिग्ध परिस्थितयों में युवक की मौत, परिजनों ने शव हाईवे पर रख किया प्रदर्शन

Saturday, May 11, 2024-10:38 AM (IST)

कठुआ(अजय): कठुआ जिले में दियालाचक-छलां मार्ग पर पक्का कोठा गांव में बी.आर.ओ. की सड़क विस्तार परियोजना में अस्थाई रूप से काम करने वाले चौकीदार की गत रात ड्यूटी के दौरान संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। मृतक युवक की पहचान सुरेंद्र कुमार (25) निवासी सूखू चक तहसील हीरानगर के रूप में हुई हैं। वहीं घटना की सूचना मिलने पर डी.एस.पी. बॉर्डर धीरज सिंह कटोच और थाना प्रभारी हीरानगर अरुण कौल मौके पर पहुंच गए और शव को कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी। साथ ही पुलिस द्वारा शव को पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल कठुआ में भर्ती करवाया गया।

यह भी पढ़ें :  बेटी को इस हाल में देख मां के उड़े होश, जांच में जुटी पुलिस

वहीं पोस्टमार्टम हो जाने के बाद परिजनों ने युवक के शव को जम्मू-पठानकोट राष्ट्रीय राजमार्ग लौंडी मोड में रख दिया। मृतक के परिजनों ने उसकी हत्या किए जाने के गंभीर आरोप लगाते हुए पुलिस से निष्पक्ष जांच करने की मांग की है, और हत्यारों को जल्द से जल्द गिरफ्तार करने को कहा। वहीं मृतक के परिजनों ने प्रदर्शन करते हुए जम्मू-पठानकोट राष्ट्रीय राजमार्ग को लगभग 1 घंटे तक बंद रखा, जिसके बाद डी.डी.सी. सदस्य अभिनंदन शर्मा की बात मानकर उन्होंने राष्ट्रीय राजमार्ग को खोल दिया।


Content Writer

Sunita sarangal

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Related News