जम्मू: फंदे से झूलते मिले 2 लोगों के शव, जांच में जुटी पुलिस
Saturday, Aug 10, 2024-01:04 PM (IST)
जम्मू: जानीपुर व चट्ठा क्षेत्र में 2 लोगों के संदिग्ध परिस्थितियों में फंदे से झूलते शव बरामद हुए। फिलहाल पुलिस ने मामले दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
यह भी पढ़ें : Breaking News : जम्मू पुलिस ने जारी किए 4 आतंकियों के Sketch, रखा लाखों का इनाम
जानकारी के अनुसार जानीपुर पुलिस स्टेशन क्षेत्राधिकार मेन स्टाप में एक युवक का अपने घर में संदिग्ध परिस्थितियों में फंदे से झूलता शव बरामद हुआ। मृतक की पहचान राजू कुमार निवासी बिहार मौजूदा समय लैन नं. 2 मेन स्टाप, जानीपुर के रूप में की गई है। इस संदर्भ में सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए जम्मू के राजकीय मैडीकल कालेज अस्पताल के शवगृह में शिफ्ट किया।
यह भी पढ़ें : Jammu Kashmir Breaking : इस जिले में देखे गए संदिग्ध, High Alert पर सुरक्षा एजेंसियां
वहीं चट्ठा पिंड में एक व्यक्ति का अपने घर के पास खेतों में फंदे से झूलता शव बरामद हुआ। मृतक की पहचान तिलक राज (40) निवासी चट्ठा पिंड के रूप में की गई है।
यह भी पढ़ें : जम्मू-कश्मीर : इस जिले के लोगों की पूरी होने जा रही मांग, पीने को मिलेगा साफ पानी