क्रिप्टोकरेंसी घोटाला : Ladakh में ED को छापेमारी के दौरान मिली सफलता, कैश बरामद

Sunday, Aug 04, 2024-05:10 PM (IST)

लद्दाख : क्रिप्टोकरेंसी घोटाला मामले में ईडी द्वारा लद्दाख समेत अन्य राज्यों में कई जगहों पर छापेमारी की जा रही है। लद्दाख से छापेमारी के दौरान ईडी को एक करोड़ रुपए नकद बरामद हुए हैं। रविवार को प्रवर्तन निदेशालय ने जानकारी देते हुए बताया कि लद्दाख और कुछ अन्य जगहों पर लोगों के साथ फर्जी क्रिप्टोकरेंसी के जरिए निवेश कंपनी के संचालकों के खिलाफ छापेमारी की गई। इस दौरान ईडी को एक करोड़ रुपए और अपराधी दस्तावेज जब्त किए गए हैं।

ये भी पढ़ें:  Anantnag: Nation Highway पर भयानक सड़क हादसा, 2 वाहनों में जबरदस्त टक्कर

गौरतलब है कि प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने फर्जी क्रिप्टोकरेंसी ऑपरेटर से जुड़ी मनी लॉन्ड्रिंग जांच के तहत शुक्रवार को केंद्र शासित प्रदेश लद्दाख में अपनी पहली छापेमारी की थी। अधिकारियों ने मामले में ए.आर. मीर और अन्य के खिलाफ लद्दाख के लेह, जम्मू-कश्मीर के सोनीपत और हरियाणा में कम से कम 6 परिसरों पर छापे मारे थे।

ये भी पढ़ेंः  High Alert: जम्मू कश्मीर में इस इलाके में आतंकी हमले की आशंका, सुरक्षा बलों ने बढ़ाई चौकसी


Content Editor

Neetu Bala

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Related News