Kathua में बेजुबानों के साथ क्रूरता, सीमेंट की आड़ में लेजा रहे थे काटने
Friday, May 17, 2024-06:19 PM (IST)
हीरानगर (लोकेश) : कठुआ जिला में पशु तस्कर फिर सक्रिय हो गए हैं। हीरानगर पुलिस ने सीमैंट की आड़ में की जा रही पशु तस्करी के एक बड़े प्रयास को विफल करते हुए 15 पशुओं को तस्करों से मुक्त करवाया और तस्करी में प्रयुक्त ट्रक को जब्त कर मामला दर्ज किया।
प्राप्त जानकारी के अनुसार थाना प्रभारी अरुण कौल के नेतृत्व में पुलिस की एक टीम ने लोंडी नाके पर कठुआ से सांबा की ओर जा रहे एक ट्रक को जांच के लिए रुकने का इशारा किया। पुलिस को देखते ही चालक ने वाहन को नाका तोड़कर भागने का प्रयास किया, लेकिन पुलिस ने पीछा कर ट्रक को पकड़ लिया और 2 तस्करों को भी गिरफ्तार कर लिया है। उक्त वाहन में रस्सियों के साथ क्रूरता के साथ 15 पशुओं को बांधकर लादा गया था। पुलिस ने उसी समय पशुओं को मुक्त किया और कार्रवाई करते हुए हीरानगर थाने में मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
ये भी पढ़ेंः Jammu news: माइनर नहरों की हालत खस्ता, पानी न मिलने से किसान परेशान
पुलिस का कहना है कि इस अवैध धंधे को रोकने के लिए हरसंभव कदम उठाए जा रहे हैं, लेकिन बार-बार रास्ते व जगह बदलकर तस्करी करने के प्रयास किए जा रहे हैं। पुलिस ने आम लोगों को भी इस अवैध धंधे को रोकने में सहयोग और सूचना देने की अपील की है।
ये भी पढ़ेंः Jammu: जम्मू में फिर 40 डिग्री पहुंचा पारा, तपती गर्मी ने छुड़ाए पसीने, इन दिनों मिलेगी राहत