Jammu Kashmir: काउंटर इंटेलिजेंस का Action, कमांडर सहित कई आतंकियों के खिलाफ दायर की चार्जशीट
Saturday, Sep 07, 2024-10:18 AM (IST)
जम्मू-कश्मीर: काउंटर इंटेलिजेंस कश्मीर (सी.आई.के.) पुलिस ने आतंकी मॉड्यूल मामले के आरोपियों पाकिस्तानी हैंडलर/आतंकी कमांडर सहित अन्य के खिलाफ माननीय अदालत में चार्जशीट दायर की। इस संदर्भ में सी.आई.के. द्वारा वर्ष 2023 में मामला दर्ज किया गया था।
यह भी पढ़ें : Hot Seat बिजबेहरा पर हो रहा त्रिकोणीय मुकाबला, पढ़ें सीट से जुड़ी पूरी Detail
इन आतंकियों के खिलाफ दर्ज हुई चार्जशीट
आरोपियों की पहचान पाकिस्तानी हैंडलर/आतंकी कमांडर उर्फ कश्मीरी उर्फ गाली हमास उर्फ हैदर पुत्र अत्तादीन निवासी भवालपुर, पाकिस्तान, वसीम अहमद शेख पुत्र गुलाम मोहम्मद निवासी कंदूरा, बीरवाह, बड़गाम, जुनेद अहमद मीर पुत्र अब्दुल जबार मीर निवासी टेकीपोरा, लोलाब, कुपवाड़ा, शबीर अहमद गोजरी पुत्र अब्दुल सलाम गोजरी निवासी दरबाग, हरवां, श्रीनगर के रूप में की गई थी।
आधिकारिक रूप से मिली जानकारी के अनुसार सी.आई.के. को सूचना मिली थी कि सभी आरोपी विभिन्न सोशल मीडिया मंचों के माध्यम से घाटी में युवाओं को आतंकवाद के रास्ते पर ले जाने के लिए काम कर रहे थे। इसके अतिरिक्त आरोपी आतंकियों के लिए ओवर ग्राउंड का काम भी करते थे, जिसके चलते कमांडर के आदेश पर आतंकियों को हथियार पहुंचाने का काम भी करते थे।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here