J&K: रिश्वतखोर पटवारी का भंडाफोड़, CBI ने रंगे हाथों दबोचा
Friday, Jan 30, 2026-03:57 PM (IST)
जम्मू-कश्मीर डेस्क: जम्मू-कश्मीर के गांदरबल जिले में सेंट्रल ब्यूरो ऑफ इनवेस्टिगेशन (CBI) ने भ्रष्टाचार के खिलाफ बड़ी कार्रवाई करते हुए राजस्व विभाग के एक पटवारी को रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों गिरफ्तार किया है। यह कार्रवाई सरकारी तंत्र में फैले भ्रष्टाचार के खिलाफ CBI की सख्ती को दर्शाती है।
CBI की ओर से जारी बयान के मुताबिक, मौजा गडोरा, गांदरबल में तैनात पटवारी पर जमीन से जुड़े कार्यों के बदले रिश्वत मांगने का आरोप था। शिकायतकर्ता ने CBI को बताया कि पटवारी ने जमाबंदी की नकल देने और भूमि रिकॉर्ड में सुधार करने के लिए 20 हजार रुपये की मांग की थी।
शिकायत मिलने के बाद CBI ने 28 जनवरी 2026 को मामला दर्ज किया और उसी दिन जाल बिछाकर आरोपी पटवारी को 15 हजार रुपये की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों पकड़ लिया। आरोपी को मौके पर ही गिरफ्तार कर लिया गया। मामले में आगे की जांच जारी है।
CBI ने स्पष्ट किया है कि भ्रष्ट सरकारी कर्मचारियों के खिलाफ उसकी जीरो टॉलरेंस नीति है। एजेंसी ने आम जनता से अपील की है कि यदि कोई सरकारी कर्मचारी किसी भी कार्य के लिए रिश्वत की मांग करता है, तो उसकी शिकायत अवश्य करें।
जम्मू-कश्मीर और लद्दाख में रिश्वत से जुड़े मामलों की शिकायत CBI एंटी करप्शन ब्रांच, श्रीनगर में मोबाइल नंबर 9419900977 पर या ईमेल hobacsgr@cbi.gov.in के माध्यम से की जा सकती है।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here
जम्मू-कश्मीर की खबरें Instagram पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here
