J&K : निगम अधिकारी की इस इलाके को सख्त चेतावनी, उल्लंघन करने पर होगी कड़ी कार्रवाई

Thursday, May 01, 2025-04:31 PM (IST)

कुपवाड़ा (मीर आफताब) : नगर निगम कमेटी हंदवाड़ा के एग्जीक्यूटिव अफसर, अरशिद कादिर ने लोगों को आखिरी चेतावनी दी है कि वे सड़कों के किनारे कूड़ा फेंकना बंद करें। कादिर ने कहा कि जो लोग नियमों का उल्लंघन करेंगे, उनके खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाएगी।

PunjabKesari

कमेटी ने हर वार्ड में कूड़ा उठाने वाली गाड़ियां लगाई है, और लोगों से कहा गया है कि वे इन गाड़ियों का इस्तेमाल करें और इधर-उधर कूड़ा न फेंके। कादिर ने जोर देकर कहा कि जो लोग नियम नहीं मानेंगे, उनके खिलाफ सख्त कदम उठाए जाएंगे। यह कदम हंदवाड़ा में सफाई और स्वच्छता बनाए रखने के लिए उठाया गया है, और लोगों से अपील की गई है कि वे नगर निगम कमेटी का सहयोग करें।

PunjabKesari


Content Editor

VANSH Sharma

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Related News