J&K: पेमेंट रोकने पर भड़के कॉन्ट्रैक्टर्स, सरकार को दी कड़ी चेतावनी
Saturday, Dec 06, 2025-03:01 PM (IST)
बांदीपुरा (मीर आफताब): जल जीवन मिशन (JJM) के तहत किए गए कार्यों के लंबे समय से लंबित भुगतान को लेकर बांदीपुरा कॉन्ट्रैक्टर्स एसोसिएशन ने सरकार को कड़ी चेतावनी दी है। एसोसिएशन का कहना है कि यदि उनके भुगतान तुरंत जारी नहीं किए गए, तो वे जल्द ही सड़कों पर उतरकर जोरदार विरोध प्रदर्शन करेंगे।
प्रेस कॉन्फ्रेंस में कॉन्ट्रैक्टर्स ने बताया कि अलग-अलग वॉटर सप्लाई स्कीमों को पूरा किए हुए लगभग दो वर्ष बीत चुके हैं, लेकिन इसके बावजूद उन्हें अब तक उनका भुगतान नहीं मिला है। ठेकेदारों के अनुसार उन्होंने अपने स्तर पर पैसे निवेश किए, बैंक लोन लिया और प्रोजेक्ट तय समय पर पूरे कर दिए, फिर भी अधिकारी उन्हें “कल-परसों” का आश्वासन देकर टालते जा रहे हैं।
कॉन्ट्रैक्टर्स ने इस रवैये पर नाराज़गी जाहिर की और कहा कि बार-बार अपील करने के बावजूद उनकी समस्याओं को नजरअंदाज किया जा रहा है। एसोसिएशन ने एलजी प्रशासन और मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला की सरकार से तत्काल हस्तक्षेप कर लंबित भुगतान जारी करने की मांग की है।
ठेकेदारों ने स्पष्ट कहा कि यदि जल्द समाधान नहीं निकला, तो वे न सिर्फ विरोध प्रदर्शन करेंगे, बल्कि अपने द्वारा विकसित वॉटर सप्लाई स्कीमों के संचालन को रोकने पर भी विचार कर सकते हैं।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here
जम्मू-कश्मीर की खबरें Instagram पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here
