Kashmir के इस इलाके में ठंड से मची हाहाकार, पीने के पानी को तरसे लोग

Sunday, Jan 05, 2025-04:18 PM (IST)

बडगाम : कश्मीर में पिछले कुछ हफ्तों से कड़ाके की ठंड और भारी बर्फबारी के कारण सामान्य जनजीवन प्रभावित हो गया है। बर्फबारी ने जहां एक ओर कश्मीर की प्राकृतिक सुंदरता को और निखार दिया है, वहीं दूसरी ओर यह जन जीवन के लिए एक गंभीर चुनौती बन गई है। बडगाम जिले के दूरदराज इलाकों में पानी की पाइपें जम गई हैं, जिसके कारण स्थानीय लोग पीने के पानी के लिए परेशान हैं।

ये भी पढे़ंः  Big Breaking : Jammu Kshmir में दर्दनाक हादसा, 4 लोगों की मौके पर थमी सांसें

वाटर वर्क्स डिपार्टमेंट के कर्मचारी पाइपों को पिघलाने के लिए आग का सहारा ले रहे हैं, लेकिन यह समस्या कई दिनों से चल रही है, और लोग इसका हल निकलने का इंतजार कर रहे हैं। ऐसे में ठंड से परेशान लोग अन्य व्यवस्थाओं की भी मांग कर रहे हैं, कि गर्मी के लिए उचित व्यवस्था और बर्फ हटाने के लिए बेहतर इंतजाम किए जाएं।

PunjabKesari

ये भी पढ़ेंः  Jammu kashmir में आज Orange Alert, जानिए... किन इलाकों में होगा Snowfall

श्रीनगर और उसके आसपास के क्षेत्रों में भी ठंड का असर गहरा हो गया है। डल झील समेत अन्य जगहों पर बर्फबारी का प्रभाव साफ दिखाई दे रहा है, जो पर्यटकों के लिए आकर्षण का केंद्र तो है, लेकिन स्थानीय निवासियों के लिए बड़ी चुनौती बन गई है। सड़कों पर बर्फ के जमा होने से यातायात में भी बाधा उत्पन्न हो रही है, जिससे लोग अपने रोजमर्रा के कामकाज में कठिनाई महसूस कर रहे हैं।

अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here


Content Editor

Neetu Bala

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Related News