Jammu मुठभेड़ में युवक की मौ/त पर CM उमर अब्दुल्ला का बयान, जानें क्या बोले

Friday, Jul 25, 2025-09:15 PM (IST)

जम्मू डेस्क: जम्मू के निकी तवी इलाके में कल एक युवक की मौत के मामले पर जम्मू-कश्मीर के मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला का बयान सामने आया है। उमर अब्दुल्ला ने शुक्रवार को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X (पहले ट्विटर) पर गहरी संवेदना जताई और इस मामले की निष्पक्ष व समय पर पूरी होने वाली जांच की मांग की।

उमर अब्दुल्ला ने कहा कि यह घटना बहुत ही दुखद है और पुलिस को सोच-समझकर कार्रवाई करनी चाहिए, न कि बिना सोचे-समझे। उन्होंने कहा कि जम्मू-कश्मीर ने पहले भी ऐसी घटनाओं की बड़ी कीमत चुकाई है, और ऐसी गलतियाँ फिर से नहीं होनी चाहिए। उन्होंने मृतक के परिवार के प्रति संवेदना व्यक्त करते हुए कहा, “अल्लाह उन्हें जन्नत नसीब करे।”

PunjabKesari

गौरतलब है कि गुरुवार को जम्मू के सतवारी थाना क्षेत्र के निकी तवी इलाके में पुलिस और नशा तस्करों के बीच मुठभेड़ हुई थी। इस दौरान एक युवक, मोहम्मद परवेज, जो गुर्जर समुदाय से था, को गोली लग गई, जिससे उसकी मौत हो गई।

PunjabKesari

परवेज की हाल ही में शादी हुई थी और उसकी पत्नी का रो-रोकर बुरा हाल है। परिवार पर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा है और पूरे इलाके में शोक का माहौल है। मृतक के परिजनों ने इंसाफ की गुहार लगाई है और जम्मू के आईजीपी से मिलकर कुछ मांगें भी रखी हैं।

PunjabKesari

अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here

 

 


Content Editor

VANSH Sharma

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Related News