J&K: गुरेज़ में ट्राइबल फेस्टिवल का आयोजन, प्रदेश को राज्य का दर्जा देने पर बोले CM उमर अब्दुल्ला

Thursday, Aug 07, 2025-05:35 PM (IST)

गुरेज़ (मीर आफताब): मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला ने गुरुवार को गुरेज़ में आयोजित नेशनल ट्राइबल फेस्टिवल के दौरान एक बड़ा बयान दिया। उन्होंने कहा कि जम्मू-कश्मीर को जल्द से जल्द दोबारा राज्य का दर्जा दिया जाना चाहिए। यह यहाँ के लोगों का हक है और वे काफी समय से इसका इंतजार कर रहे हैं।

मुख्यमंत्री ने बताया कि जब सुप्रीम कोर्ट में अनुच्छेद 370 को लेकर सुनवाई चल रही थी, तब अदालत ने भी जम्मू-कश्मीर को फिर से राज्य बनाने की बात कही थी। उन्होंने जोर देकर कहा कि अब इसमें और देरी नहीं होनी चाहिए, क्योंकि यह जम्मू-कश्मीर के लोगों का अधिकार है।

इस कार्यक्रम को लेकर मुख्यमंत्री ने कहा कि एलओसी (LoC) जैसे सीमावर्ती इलाके में इस तरह का सांस्कृतिक आयोजन बहुत खास है। उन्होंने कहा कि ऐसे आयोजनों से यहां की समृद्ध और रंग-बिरंगी संस्कृति को बाकी देश के लोग भी जान सकेंगे।

उन्होंने बॉर्डर टूरिज्म को बढ़ावा देने की बात भी कही। उनका मानना है कि इससे शांति बनी रहेगी और बेरोज़गारी भी कम होगी। खासतौर पर दूर-दराज़ के इलाकों में लोगों को रोज़गार मिलेगा और वहां की अर्थव्यवस्था मजबूत होगी।

गुरेज़ में रजदान पास के नीचे सुरंग (टनल) बनाने की पुरानी मांग पर भी उन्होंने प्रतिक्रिया दी। मुख्यमंत्री ने कहा कि लगभग 10 किलोमीटर लंबी यह सुरंग बनाना संभव है और सरकार इसे जल्द शुरू करने की कोशिश करेगी।

अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here

जम्मू-कश्मीर की खबरें Instagram पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here


Content Editor

VANSH Sharma

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Related News