CM Omar Abdullah ने  ममता बनर्जी से की मुलाकात, इन अहम मुद्दों पर हुई बातचीत, पढ़ें...

Friday, Jul 11, 2025-12:20 PM (IST)

जम्मू डेस्क : जम्मू-कश्मीर के मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला ने पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के साथ कोलकाता में बैठक की है। दोनों मुख्यमंत्रियों की यह बैठक पश्चिम बंगाल राज्य सचिवालय में हुई है। 22 अप्रैल को पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद दोनों मुख्यमंत्रियों के बीच यह पहली बातचीत थी। इस घटना ने कश्मीर घाटी में सुरक्षा स्थिति को लेकर राष्ट्रीय स्तर पर चिंता पैदा कर दी। बैठक के दौरान दोनों नेताओं ने जम्मू-कश्मीर और पश्चिम बंगाल के बीच, विशेष रूप से उद्योग और पर्यटन के क्षेत्रों में सहयोग को मजबूत करने पर चर्चा की।

ये भी पढ़ेंः  यमन में मृत्युदंड पाने वाली भारतीय नर्स के पक्ष में आई Mehbooba Mufti, विदेश मंत्री से की अपील

बैठक के बाद उमर अब्दुल्ला ने कहा, “मैं चाहता हूं कि जम्मू-कश्मीर और पश्चिम बंगाल उद्योग और पर्यटन के क्षेत्रों में घनिष्ठ समन्वय के साथ काम करें।” बनर्जी ने कहा कि अब्दुल्ला ने उन्हें कश्मीर आने का निमंत्रण दिया है और उन्होंने इस साल के अंत में दुर्गा पूजा उत्सव के बाद वहां जाने की इच्छा व्यक्त की।

 साथ ही पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने केंद्र से जम्मू-कश्मीर में सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए तत्काल कदम उठाने का अनुरोध किया और कहा कि इस क्षेत्र में पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए यह आवश्यक है। उन्होंने कहा कि उसे क्षेत्र में सीमा सुरक्षा को भी मजबूत करना चाहिए। 

अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here


Content Editor

Neetu Bala

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Related News