CM Omar Abdullah ने की पहली कैबिनेट बैठक की अध्यक्षता, इन मुद्दों पर की चर्चा

Thursday, Oct 17, 2024-04:20 PM (IST)

श्रीनगर: केंद्र शासित प्रदेश जम्मू-कश्मीर के पहले मुख्यमंत्री के रूप में शपथ लेने वाले उमर अब्दुल्ला ने आज अपनी सरकार की पहली कैबिनेट बैठक की अध्यक्षता की। नेशनल कॉन्फ्रेंस (एनसी) के नेता उमर अब्दुल्ला ने मंगलवार को उपराज्यपाल मनोज सिन्हा की देखरेख में आयोजित एक समारोह के दौरान शपथ ली थी व जम्मू-कश्मीर की सुख-शांति व तरक्की के लिए अपनी प्रतिबंद्धता को स्वीकार किया था। कैबिनेट बैठक के दौरान प्रमुख प्रशासनिक मुद्दों पर चर्चा की गई और सरकार की तत्काल प्राथमिकताओं को रेखांकित किया गया। 

ये भी पढ़ेंः सेना के वाहन के साथ हादसा, सड़क से फिसल कर खड्ड में गिरी जवानों से भरी गाड़ी

नवगठित मंत्रिमंडल की बैठक में कई मुद्दों पर चर्चा की गई, जिनमें जन शिकायतों को दूर करने और नौकरशाही के भीतर पारदर्शिता को बढ़ावा देने पर ध्यान केंद्रित किया गया। जानकारी के अनुसार, टीम ने चल रही विकास परियोजनाओं की प्रगति का भी मूल्यांकन किया गया। 

नई सरकार की शीर्ष प्राथमिकताओं में जम्मू-कश्मीर में बुनियादी ढांचे, स्वास्थ्य सेवा, शिक्षा और रोजगार के अवसरों को मजबूत करना शामिल है। कैबिनेट की यह बैठक क्षेत्र में वर्षों की राजनीतिक अनिश्चितता के बाद अब्दुल्ला की नेतृत्वकारी भूमिका में वापसी को चिह्नित करती है।

अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here


Content Editor

Neetu Bala

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Related News