Jammu-Kashmir: CM उमर अब्दुल्ला की अस्पतालों में औचक चैकिंग, मचा हड़कंप

Wednesday, Dec 25, 2024-04:05 PM (IST)

श्रीनगर (मीर आफताब): मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला ने स्वास्थ्य एवं शिक्षा समाज कल्याण मंत्री सकीना इटू के साथ मिलकर बेमिना में बाल चिकित्सालय और बरज़ुल्ला में अस्थि एवं जोड़ चिकित्सालय का औचक दौरा किया। इस दौरान अस्पतालों में मचा हड़कंप मच गया।

jammu cm

चिकित्सा संस्थानों में मरीजों की देखभाल की गुणवत्ता और समग्र सुविधाओं का मूल्यांकन करने को लेकर सी.एम. ने कदम उठाया ।  इस दौरान उन्होंने मीडिया कर्मियों, पैरामेडिक्स और मरीजों से बातचीत की। इस दौरे में उनके साथ जेकेएनसी के उपाध्यक्ष के राजनीतिक सलाहकार मुदस्सर शाहमीरी भी मौजूद थे।

jammu cm


News Editor

Urmila

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Related News