Jammu-Kashmir: CM उमर अब्दुल्ला की अस्पतालों में औचक चैकिंग, मचा हड़कंप
Wednesday, Dec 25, 2024-04:05 PM (IST)
श्रीनगर (मीर आफताब): मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला ने स्वास्थ्य एवं शिक्षा समाज कल्याण मंत्री सकीना इटू के साथ मिलकर बेमिना में बाल चिकित्सालय और बरज़ुल्ला में अस्थि एवं जोड़ चिकित्सालय का औचक दौरा किया। इस दौरान अस्पतालों में मचा हड़कंप मच गया।
चिकित्सा संस्थानों में मरीजों की देखभाल की गुणवत्ता और समग्र सुविधाओं का मूल्यांकन करने को लेकर सी.एम. ने कदम उठाया । इस दौरान उन्होंने मीडिया कर्मियों, पैरामेडिक्स और मरीजों से बातचीत की। इस दौरे में उनके साथ जेकेएनसी के उपाध्यक्ष के राजनीतिक सलाहकार मुदस्सर शाहमीरी भी मौजूद थे।