12वीं कक्षा की छात्रा ने Result में दिखाया शानदार प्रदर्शन, बताया सफलता का राज
Friday, Jun 07, 2024-02:14 PM (IST)
सांबा (अजय) : जम्मू-कश्मीर में 12वीं की परीक्षा में 10वां स्थान प्राप्त करने वाली सांबा जिला के तहसील घगवाल की निवासी अंजलि शर्मा ने 97 प्रतिशत अंकों के साथ जम्मू-कश्मीर में 10वां स्थान प्राप्त किया है। अंजलि शर्मा घगवाल के शहीद मेजर रोहित वर्मा मेमोरियल हायर सेकेंडरी स्कूल घगवाल की छात्रा है। वहीं अंजलि को बधाई देने वालों का घर में तांता लग गया है। शुक्रवार सुबह सी.ई.ओ. सांबा केवल कृष्ण शर्मा, हायर सेकेंडरी स्कूल की प्रिंसिपल नीना और पूर्व बी.डी.सी. अध्यक्ष विजय टगोत्रा ने अंजलि को बधाई देने के लिए उनके घर पहुंचे और अंजलि के माता-पिता को बधाई दी।
ये भी पढ़ेंः Akhnoor: चिनाब दरिया में व्यक्ति डूबा, 2 सप्ताह में डूबने की 5वीं घटना
वहीं सीओ सांबा केवल कृष्ण ने अंजलि को डोगरी पगड़ी पहनकर मिठाई से मुंह मीठा करवाया और उन्हें बधाई भी दी। सीईओ सांबा का कहना है कि अंजलि शर्मा ने जेके बोर्ड की मेरिट लिस्ट में 10वां स्थान हासिल कर मेरिट लिस्ट में अपना नाम दर्ज करवाया है और जिला के साथ-साथ अपने क्षेत्र का भी नाम रोशन किया है। वहीं सरकारी स्कूलों में पढ़ाई का स्तर ऊंचाइयों पर है। उसी तरह स्कूल के विद्यार्थी भी मेहनत कर रहे हैं और शिक्षक भी उन्हें बड़े अच्छे तरीके से दिलचस्पी लेकर मेहनत करवाते हैं जिसका नतीजा आज देखने को मिला है। अंजलि ने बताया कि उन्हें किताबें पढ़ने का शौक है, उसने हमेशा सोशल मीडिया से दूरी बनाए रखी है, लेकिन परीक्षा की तैयारी करने में यूट्यूब की मदद ली और अंजलि ने 500 में से 485 अंक हासिल किए हैं।