Chugh ने विस चुनाव में BJP की जीत को बताया यकीनी, अब्दुल्ला व मुफ्ती पर साधे निशाने

Friday, Jul 19, 2024-12:52 PM (IST)

जम्मू कश्मीर डेस्क:  भाजपा के राष्ट्रीय महासचिव तरुण चुघ, जो जम्मू-कश्मीर और लद्दाख के पार्टी प्रभारी भी हैं, ने कहा कि भाजपा आगामी विधानसभा चुनावों के लिए पूरी तरह से तैयार है।

बनिहाल में पार्टी कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए चुघ ने पूरी जीत हासिल करने का भरोसा जताया। उन्होंने कहा कि जब भी चुनाव हो, हमारे कार्यकर्ता तैयार हैं। पार्टी बनिहाल से अपनी विजय यात्रा शुरू कर रही है।

ये भी पढ़ेंः  सावधान ! यदि आप भी घूमने के लिए आ रहे हैं Kashmir तो ये खबर आप के लिए है

उन्होंने अब्दुल्ला और मुफ्ती की पार्टियों और नेताओं पर राजनीतिक हमला बोलते हुए कहा कि उन्होंने हमेशा राजनीतिक हितों के लिए धर्म का इस्तेमाल किया है। बनिहाल की जनता पीड़ित है लेकिन इन पार्टियों ने उनकी सुध नहीं ली है।

ये भी पढ़ेंः  Breaking: Kashmir के कुपवाड़ा में कई जंगलों में आग का तांडव, इधर-उधर भागे बेजुबान

उन्होंने कहा कि पाकिस्तान जम्मू-कश्मीर में आतंकवाद को बढ़ावा दे रहा है। पाकिस्तान एक हारी हुई लड़ाई लड़ रहा है। उनकी साजिश सफल नहीं होने वाली है।' उन्होंने कहा कि जिन लोगों ने हथियार उठाए हैं, वे अपने ही लोगों को मार रहे हैं।
 


Content Editor

Neetu Bala

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Related News