रामबन में BJP नेता की दहाड़, "जम्मू-कश्मीर में नहीं चलेगी धर्म की राजनीति, महबूबा मुफ्ती पहले..."

Thursday, Dec 18, 2025-03:00 PM (IST)

रामबन ( बिलाल बानी )  :  भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) के सीनियर नेता और प्रवक्ता जोरावर सिंह ने गुरुवार को रामबन का दौरा किया और पार्टी कार्यकर्ताओं के साथ एक मीटिंग की। इस मीटिंग में बीजेपी के रामबन जिला अध्यक्ष नीलम कुमार और पार्टी के कई दूसरे पदाधिकारी मौजूद थे।

इस मौके पर मीडिया से बात करते हुए ज़ोरावर सिंह ने कहा कि जम्मू-कश्मीर में धर्म पर आधारित राजनीति बर्दाश्त नहीं की जाएगी। उन्होंने पूर्व मुख्यमंत्री महबूबा मुफ्ती की कड़ी आलोचना करते हुए कहा कि उनके बयान बेबुनियाद और गुमराह करने वाले हैं।

ज़ोरावर सिंह ने आगे कहा कि बयानबाजी करने के बजाय, महबूबा मुफ्ती को लोगों की असली समस्याओं को हल करने पर ध्यान देना चाहिए। उन्होंने दोहराया कि बीजेपी इस क्षेत्र में विकास, शांति और सबको साथ लेकर चलने वाली सरकार के लिए प्रतिबद्ध है।

अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here

जम्मू-कश्मीर की खबरें Instagram पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here


Content Editor

Neetu Bala

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Related News