गुलमर्ग पहुंचे CM Omar Abdullah, बजट को लेकर कही अहम बात

Sunday, Jan 25, 2026-02:26 PM (IST)

रेजवान मीर ( बारामूला ) :   जम्मू-कश्मीर के मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला ने आज गुलमर्ग का दौरा किया। इस दौरान उन्होंने खोंगदूरी में स्कीइंग की और वहां चल रहे निर्माण कार्यों का जायजा लिया। मुख्यमंत्री ने खोंगदूरी में निर्माणाधीन हाई स्की ड्रैग लिफ्ट का निरीक्षण करते हुए कहा कि इसमें कुछ समस्याएं सामने आ रही हैं, जिनके कारण लोगों को दिक्कतें हो रही हैं। इन्हीं मुद्दों को हल करने के लिए वे स्वयं मौके पर पहुंचे हैं।

मुख्यमंत्री ने हालिया बर्फबारी पर प्रसन्नता व्यक्त करते हुए कहा कि इससे आम लोगों को लाभ होगा और पर्यटन के साथ-साथ स्थानीय अर्थव्यवस्था को भी मजबूती मिलेगी। उन्होंने यह भी कहा कि इस बार भी बजट जनहितैषी होगा।

PunjabKesari

BJP नेता तरुण चुघ द्वारा जम्मू को अलग राज्य बनाए जाने संबंधी बयान पर प्रतिक्रिया देते हुए उमर अब्दुल्ला ने कहा कि इस तरह की बातें बीजेपी नेताओं द्वारा ही फैलाई जा रही हैं।
वहीं केसीएस (न्यायिक) परीक्षा के परिणामों को लेकर उठ रहे सवालों पर मुख्यमंत्री ने कहा कि यदि किसी भी प्रकार की अनियमितता सामने आती है तो उसकी निष्पक्ष जांच कराई जाएगी।

अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here

जम्मू-कश्मीर की खबरें Instagram पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here


Content Editor

Neetu Bala

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Related News