ChatGPT ने महिला को बनाया करोड़पति, खबर पढ़कर चौंक जाएंगे आप

Monday, Sep 22, 2025-11:37 AM (IST)

जम्मू डेस्क : आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) का दायरा लगातार बढ़ता जा रहा है। अब तक जहां इसका इस्तेमाल कॉर्पोरेट कामों से लेकर रोजाना की जिंदगी तक किया जा रहा है, वहीं एक हैरानीजक मामला सामने आया है। क्या आप सोच सकते हैं कि कोई AI चैटबॉट आपको लॉटरी के नंबर बता सकता है और वो सच में निकल भी जाएं? ऐसा ही हुआ अमेरिका के वर्जीनिया राज्य के शहर मिडलोथियन में। ChatGPT द्वारा बताए गए नंबर से महिला करोड़ों रुपए की विजेता बन गई।

ChatGPT ने बताया लॉटरी नंबर

मिडलोथियन शहर की निवासी कैरी एडवर्ड्स ने वर्जीनिया पावरबॉल खेलने के लिए ChatGPT से नंबर पूछे। इस दौरान जो नंबर ChatGPT ने महिला कैरी एडवर्ड्स को बताया ठीक वही नंबर उसकी लॉटरी टिकट पर मिल गया। जानकारी के मुताबिक, 4 नंबर और पावरबॉल मैच होने से कैरी एडवर्ड्स ने 50,000 डॉलर का इनाम मिला। बताया जा रहा है कि, उन्होंने "पावरप्ले" विकल्प चुना था जिस कारण उनकी इनामी राशि बढ़कर 1.32 करोड़ रुपये (150,000 डॉलर) हो गई।

जानकारी के मुताबिक, कैरी को यह खुशखबरी तब मिली जब वो एक मीटिंग में थीं। अचानक फोन पर मैसेज आया कि, "कृपया अपना इनाम ले जाइए।" पहले उन्हें लगा कि यह कोई धोखा है, लेकिन जब उन्होंने चेक किया तो यह खबर सच निकली, जिससे उनकी खुशी कोई ठिकाना नहीं रहा। 

दिल छू लेने वाला लिया फैसला

ईनाम जीतने के बाद कैरी एडवर्ड्स ने इसको लेकर दिल को छू लेने वाला फैसला लिया। कैरी ने इस पूरी इनामी राशि दान करने की घोषणा की। यह रकम तीन संस्थाओं को देने का फैसाला लिया, जिसमें एसोसिएशन फॉर फ्रंटोटेम्पोरल डिजेनरेशन (AFTD)-उस बीमारी की रिसर्च के लिए, जिससे उनके पति की मौत हुई। शालोम फार्म्स- जो भूख के खिलाफ काम करती है। नेवी मरीन कॉर्प्स रिलीफ सोसायटी-अमेरिकी सैनिकों और उनके परिवारों की मदद करती है। 

 


News Editor

Kamini

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Related News