Jammu Kashmir में  स्कूलों के समय में बदलाव, अब इस Timing पर खुलेंगे Schools

Monday, Jul 07, 2025-05:49 PM (IST)

जम्मू-कश्मीर ( तनवीर ) :  जम्मू-कश्मीर शिक्षा विभाग की तरफ से स्कूलों के समय को लेकर एक अहम फैसला लिया गया है। जिसके चलते कश्मीर व जम्मू संभाग के शीतकालीन क्षेत्रों जैसे कि बनीहाल, डोडा, किश्तवाड़ और भद्रवाह के स्कूलों के समय में बदलाव किया गया है। यह निर्णय बच्चों की सुरक्षा और मौसम को ध्यान में रखते हुए लिया गया है।

प्रशासन के नए आदेशों के अनुसार:

जो स्कूल नगर निगम (Municipal Limits) के अधीन आते हैं, उनका समय अब सुबह 7:30 बजे से लेकर 11:30 बजे तक रहेगा। जो स्कूल गांवों या नगर निगम सीमा से बाहर हैं, उनका समय सुबह 8:00 बजे से दोपहर 12:00 बजे तक तय किया गया है। प्रशासन का कहना है कि यह फैसला बच्चों की सुविधा और स्वास्थ्य को ध्यान में रखते हुए लिया गया है, ताकि वे बरसाती मौसम के समय में आराम से स्कूल आ-जा सकें।

अभिभावकों और स्कूल प्रबंधन से अनुरोध किया गया है कि वे नए समय का पालन सुनिश्चित करें और बच्चों को समय पर स्कूल भेजें।

PunjabKesari

अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here


Content Editor

Neetu Bala

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Related News