Ladakh को केंद्र की सौगात: मेडिकल कॉलेज व SNM अस्पताल के लिए करोड़ों मंजूर
Thursday, May 01, 2025-05:13 PM (IST)

जम्मू/ लेह : लेह में एक नए मैडिकल कॉलेज की स्थापना और सोनम नोरबू मैमोरियल (एस.एन.एम.) अस्पताल के विस्तार के लिए केंद्र सरकार ने 785.61 करोड़ रुपए की योजना को मंजूरी दी है। अध्यक्ष/मुख्य कार्यकारी पार्षद, एल.ए.एच.डी.सी. लेह, एडवोकेट ताशी ग्यालसन ने स्पितुक फारका ने इस ऐतिहासिक स्वीकृति के लिए भारत सरकार के वित्त मंत्रालय के प्रति गहरा आभार व्यक्त किया और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, गृह मंत्री अमित शाह और केंद्रीय स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्री जे.पी. नड्डा को दूरदर्शी नेतृत्व और लद्दाख के लोगों की लंबे समय से चली आ रही आकांक्षा को पूरा करने की दिशा में अटूट समर्थन के लिए विशेष धन्यवाद दिया।
ये भी पढ़ेंः भारत-पाक युद्ध के आसार ! बाजारों में भारी रश.... लोग इकट्ठा कर रहे जरूरत का सामान
उन्होंने कहा कि मैडिकल कॉलेज की स्थापना और एस.एन.एम. अस्पताल के विस्तार से न केवल क्षेत्र में स्वास्थ्य सेवा के बुनियादी ढांचे में वृद्धि होगी, बल्कि स्थानीय क्षमता का निर्माण भी होगा, गुणवत्तापूर्ण चिकित्सा सेवाओं तक पहुंच में सुधार होगा और लद्दाख के इच्छुक छात्रों के लिए चिकित्सा शिक्षा के नए रास्ते खुलेंगे। यह मील का पत्थर लद्दाख के स्वास्थ्य सेवा और शिक्षा क्षेत्रों के विकास में एक परिवर्तनकारी कदम है।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here