Students के लिए Good News, CBSE का 12वीं के छात्रों को तोहफा

Friday, Mar 14, 2025-04:57 PM (IST)

जम्मू डेस्क : केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (सी.बी.एस.ई.) ने 12वीं कक्षा के छात्रों को तोहफा दिया है। इस दौरान सी.बी.एस.ई. ने घोषणा करते कहा कि होली के कारण 15 मार्च को हिंदी की परीक्षा में जो छात्र शामिल नहीं हो पाएंगे उन्हें पेपर देने का एक और अवसर मिलेगा।

यह भी पढ़ेंः सावधान! इस जगह घूमने वाले को जेल में डाल रही पुलिस, पढ़ें क्या है वजह

जानकारी के अनुसार CBSE परीक्षा कंट्रोलर ने कहा कि देश के ज्यादातर क्षेत्रों में होली का त्योहार 14 मार्च को मनाया जाएगा, लेकिन कुछ स्थानों पर या तो यह 15 मार्च को मनाया जाएगा या फिर 15 मार्च तक मनाया जाएगा। इसके चलते बच्चे 12वीं कक्षा का हिंदी पेपर नहीं दे पाएंगे। छात्रों की सुविधा के चलते यह निर्णय लिया गया है कि परीक्षाएं निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार ही होंगी लेकिन जिन छात्रों को 15 मार्च को परीक्षा देने में कठिनाई हो रही है वे बाद की तिथि में परीक्षा देने का विकल्प चुन सकते हैं।

यह भी पढ़ेंः Kashmir : शाम के समय लोग न निकलें घरों से बाहर, जारी हुआ Alert

उन्होंने कहा कि यह निर्णय लिया गया है कि ऐसे छात्रों को उन छात्रों के साथ परीक्षा देने का अवसर मिलेगा जो राष्ट्रीय या अंतर्राष्ट्रीय खेल प्रतियोगिताओं में भाग लेने वाले छात्रों के लिए बोर्ड की नीति के अनुसार विशेष परीक्षा आयोजित की जाती है।

यह भी पढ़ेंः Katra-Srinagar Vande Bharat Train : कब तक चलेगी ट्रेन, रेलवे विभाग ने दी जानकारी

अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here


Content Writer

Sunita sarangal

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Related News