नाके पर चैकिंग दौरान रोकी गई गाड़ी, तलाशी लेती पुलिस के भी उड़ गए होश
Saturday, Jul 27, 2024-10:09 AM (IST)
कठुआ(लोकेश वर्मा): कठुआ पुलिस की सतर्कता और कड़ी निगरानी के बावजूद अवैध पशु तस्करी के मामले लगातार सामने आ रहे हैं। हाल ही में एक और बड़ा मामला उजागर हुआ है जहां पुलिस ने कठुआ से सांबा की ओर जा रहे एक मिनी ट्रक (टाटा 510) जेके O6बी/2215 को हीरानगर पुलिस थाने के अंतर्गत पड़ते लौंडी नाके पर रोककर तलाशी ली। तलाशी दौरान पुलिस के भी होश उड़ गए। दरअशल, ट्रक में अवैध रूप से लदे हुए 6 पशु पाए गए। पुलिस ने तुरंत कार्रवाई करते हुए चालक को गिरफ्तार कर लिया और ट्रक को हीरानगर पुलिस थाने ले जाया गया। हीरानगर पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
यह भी पढ़ें : कश्मीर से कन्याकुमारी का रेल सफर जल्द होगा शुरू, जानें और कितना करना होगा इंतजार
गौरतलब है कि जिले में पशु तस्कर अलग-अलग हथकंडे अपना रहे हैं। तस्करी के लिए विभिन्न रास्तों और वाहनों का उपयोग करते हुए ये तस्कर पुलिस की नजरों से बचने की कोशिश कर रहे हैं। कभी-कभी वे वाहनों में विशेष तंत्र लगाकर पशुओं को छुपाते हैं तो कभी वाहनों के कागजात में हेरफेर कर उन्हें वैध दिखाने का प्रयास करते हैं। इसके बावजूद भी पुलिस की सतर्कता और त्वरित कार्रवाई से इन तस्करों के मंसूबे नाकाम हो रहे हैं।