नियंत्रण खोने से खाई में गिरी कार, दर्दनाक मंजर
Thursday, Dec 05, 2024-11:18 AM (IST)
किश्तवाड़ : किश्तवाड़ जिले के डंगडूर इलाके में एक दर्दनाक हादसा हुआ है जिसमें 2 लोगों की मौत हो गई है। जानकारी के अनुसार बुधवार शाम एक वाहन के गहरी खाई में गिर जाने से उसमें सवार दो लोगों की मौत हो गई, जबकि 14 अन्य घायल हो गए। चालक ने वाहन पर नियंत्रण खो दिया और वाहन दच्छन में ट्रीथल नाला के पास गहरी खाई में गिरने से ये दुर्घटना हुई है। बताया जा रहा है कि एक क्रूजर वाहन (6576-जेके17) जिसमें एक निर्माणाधीन बिजली परियोजना कंपनी के कर्मचारी सवार थे, दुर्घटनाग्रस्त हो गया।
ये भी पढ़ेंः Breaking New: जम्मू-कश्मीर में सेना की चौकी पर आतंकी हमला
दुर्घटना होते ही स्थानीय लोगों और पुलिस ने तुरंत बचाव कार्य शुरू कर दिया, हालांकि दो लोगों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि 14 अन्य घायल हो गए।
घायलों को तुरंत जिला अस्पताल ले जाया गया जहां उनका इलाज चल रहा है।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here