Jammu Kashmir Flood : नदी में उफान से पुल तबाह, कई गांवों का टूटा संपर्क
Thursday, Sep 04, 2025-12:43 PM (IST)

पुंछ (धनुज): जिले की सुरनकोट तहसील में बहने वाली सुरन नदी का जलस्तर बढ़ने से पुंछ जम्मू राष्ट्रीय राजमार्ग पर स्थित गांव नाबना और सेढी चोहाना के बीच नदी पर बना झूला पुल क्षतिग्रस्त हो गया। इससे सेढी चोहाना, सेढी ख्वाजा, शींदरा आदि पांच गांव का सम्पर्क कट कर रह गया है।
इतना ही नहीं इस पूरे क्षेत्र का एक मात्र हायर सेकंडरी स्कूल भी नदी के उस पार स्थित होने के कारण उसका सम्पर्क में भी अन्य क्षेत्रों से कट जाने से लोगों की परेशानियां बढ़ गई है। बता दें कि झूला पुल क्षतिग्रस्त होने से नदी के उस पार के पांच गांव के लोगों को जिला मुख्यालय, तहसील मुख्यालय और राष्ट्रीय राजमार्ग तक पहुंचने के लिए सात किलोमीटर दूर स्थित अन्य पुल तक पहुंचना पड़ेगा। इसे लेकर पीड़ितों ग्रामीणों ने प्रशासन और सरकार से क्षतिग्रस्त पुल की मरम्मत करवाने की मांग की है।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here
जम्मू-कश्मीर की खबरें Instagram पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here