उत्तर प्रदेश की दुल्हन ने जम्मू में मचाया हड़कंप, पुलिस ने किया हैरानिजनक खुलासा

Saturday, Aug 23, 2025-06:31 PM (IST)

जम्मू (रोहित मिश्रा): जम्मू के अखनूर के चौकी चौरा इलाके में पुलिस ने शादी के नाम पर ठगी करने वाले एक बड़े गिरोह का भंडाफोड़ किया है। इस मामले में पुलिस ने दुल्हन समेत 5 लोगों को गिरफ्तार किया है। यह कार्रवाई चौकी चौरा के इंचार्ज विनय कोटवाल ने SHO अखनूर और SDPO अखनूर की देखरेख में की।

11 अगस्त 2025 को पुलिस स्टेशन अखनूर में एफआईआर नंबर 140/2025 दर्ज की गई थी। शिकायतकर्ता राशपाल चंद, निवासी डोरी डागर, चौकी चौरा ने पुलिस को बताया कि दीपक कुमार, निवासी धना छापरी, चौकी चौरा ने उसे शादी का प्रस्ताव दिया और दुल्हन लाने के लिए 3 लाख रुपये की मांग की। शादी के बाद दुल्हन और उसके साथी सिर्फ दो दिन में ही फरार हो गए और पीड़ित के साथ धोखाधड़ी हो गई।

जांच में पता चला कि यह गिरोह शादी ब्यूरो के नाम पर लोगों से ठगी करता था। ये लोग दुल्हन, पंडित और शादी से जुड़ी सारी तैयारियां करते थे। शादी के कुछ दिन बाद दुल्हन किसी न किसी बहाने से घर छोड़कर भाग जाती थी। कई लोग सामाजिक बदनामी के डर से शिकायत नहीं करते थे, लेकिन इस मामले में समय पर शिकायत से पुलिस को सफलता मिली।

पुलिस ने इस मामले में जिन आरोपियों को गिरफ्तार किया है, उनकी पहचान इस प्रकार हुई है-

  1. दीपक कुमार, निवासी धना छापरी, चौकी चौरा
  2. विकास कुमार, निवासी पुंछ
  3. अरुण कुमार, निवासी बिहार
  4. इस्तखार, निवासी उत्तर प्रदेश
  5. कुसुम लता (दुल्हन), निवासी उत्तर प्रदेश

PunjabKesari

पुलिस ने बताया कि जांच अभी जारी है और आगे और भी गिरफ्तारियां हो सकती हैं। फिलहाल अखनूर और नागरोटा से 4 और ऐसे मामले सामने आए हैं, जिनकी जांच की जा रही है। जम्मू पुलिस ने लोगों से अपील की है कि ऐसे धोखाधड़ी से सावधान रहें और किसी भी संदिग्ध मामले की जानकारी तुरंत पुलिस को दें। यह गिरोह खासकर उन लोगों को निशाना बनाता है, जिन्हें शादी के लिए उपयुक्त रिश्ता नहीं मिल रहा या जो उम्र में ज्यादा हो गए हैं।

अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here

जम्मू-कश्मीर की खबरें Instagram पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here


Content Editor

VANSH Sharma

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Related News