Breaking News: Pathankot में मिले संदिग्धों के Foot Prints, गतिविधियों पर FDA की पैनी नजर
Wednesday, Jul 24, 2024-01:48 PM (IST)
जम्मू कश्मीर डेस्क: कल पंजाब के जिला पठानकोट कुछ संदिग्धों के देखे गए थे। बताया जा रहा है कि पठानकोट में 7 संदिग्ध लोगों को देखा गया, जिसके बाद पुलिस ने उक्त इलाके में सर्च अभियान चलाया है। इसके बाद स्थानीय प्रशासन द्वारा इलाके की घेराबंदी कर दी गई तथा इलाके का चप्पा-चप्पा खंगाला जा रहा था।
ये भी पढ़ेंः कांवड़ यात्रा विवाद: उमर अब्दुल्ला ने उत्तर प्रदेश में जारी आदेशों पर उठाए सवाल
उसी के चलते आज 24/07/2024 को लगभग 7 बजे गांव पंगोली मामून कैंट के आसपास के इलाकों में तलाशी अभियान शुरू किया गया। जिसके बाद 29 ब्रिगेड के अधिकारी और प्रथम पैरा के अधिकारी भी तलाशी अभियान में शामिल हुए। सूत्रों के अनुसार तलाशी के दौरान संदिग्ध व्यक्ति के पैरों के निशान मिले हैं। घटनाक्रम पर एफडीए की नजर है व सर्च ऑप्रेशन जारी है।