बम के धमाकों से गूंजा Jammu Kashmir का यह इलाका, दूर-दूर तक फैली दहशत
Sunday, Oct 26, 2025-05:52 PM (IST)
जम्मू/श्रीनगर (रितेश) : उत्तर कश्मीर के बारामुला जिले के राफियाबाद क्षेत्र के डोगरीपोरा जंगल में सेना को दो पुराने बम-गोले बरामद हुए हैं। सेना की सतर्कता के चलते बम निरोधक दस्ते ने इन गोलों को सुरक्षित रूप से नष्ट कर दिया। रक्षा सूत्रों के अनुसार 32 राष्ट्रीय राइफल्स (आर.आर.) की टीम नियमित तलाशी अभियान के दौरान जंगल में संदिग्ध धातु की दो वस्तुएं मिलीं। तुरंत पूरे इलाके को घेर लिया गया और बम निरोधक दस्ते को बुलाया गया। तकनीकी जांच और सभी सुरक्षा मानकों का पालन करते हुए दोनों गोलों को नियंत्रित विस्फोट के जरिए नष्ट किया गया। सेना के अनुसार यह गोले पुराने और जंग लगे हुए थे। पूरे अभियान के दौरान किसी प्रकार की जान-माल की हानि नहीं हुई। सुरक्षा बलों की सतर्कता और त्वरित कार्रवाई से एक संभावित हादसे को टाल दिया गया।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here
जम्मू-कश्मीर की खबरें Instagram पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here
